सामर्थ पोर्टल पर नव प्रवेशित छात्रों का पंजीकरण करने हेतू सूचना -
सामर्थ पोर्टल पर नव प्रवेशित छात्रों का पंजीकरण करने हेतू सूचना -
श्री बाबूनन्दन आदर्श महाविद्यालय रामपुर बन्तरा, नंदगंज, गाज़ीपुर के बी. ए./एम. ए./एल. एल. बी. प्रथम सेमेस्टर मे प्रवेश लेने वाले सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय पर आकर अपना सामर्थ पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवा ले, अंतिम तिथि 15/07/2025 तक है,एवं नए सत्र की कक्षाएं संचालित हो रही है ll